Wednesday, May 11, 2011

Fwd: [BeyondHeadlines] दुनिया से आतंकवाद का खात्मा होना बहुत ज़रूरी है।...



---------- Forwarded message ----------
From: Faiz Ahmad Faiz <notification+kr4marbae4mn@facebookmail.com>
Date: 2011/5/10
Subject: [BeyondHeadlines] दुनिया से आतंकवाद का खात्मा होना बहुत ज़रूरी है।...
To: Palash Biswas <palashbiswaskl@gmail.com>


Faiz Ahmad Faiz posted in BeyondHeadlines.
दुनिया से आतंकवाद का खात्मा होना बहुत ज़रूरी है। जैसा कि हम देख रहे हैं कि अमेरिका इसके लिए अपने आपको सक्रिय किए हुए है। मगर सवाल यह पैदा होता है कि जिस तरह वो अपने दुश्मनों को मार गिराने के लिए तमाम कायदे कानून नज़रअंदाज़ करते हुए किसी भी देश पर हमला करने से परहेज़ नहीं करता। अपने दुश्मन नम्बर-वन ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान पर हमला कर मार गिराया, मगर भारत के दुश्मन नम्बर-वन दाउद इब्राहिम के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए वो अब तक क्यों खामोश है? और जो आतंकवादी अमेरिका में सी.आई.ए. की पनाह लिए हुए हैं और ऐश की ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं, उनका खात्मा किस तरह मुमकिन है? क्या मुंबई 26/11 के दोषी डेविड हेडली को ज़िन्दा या मुर्दा पकड़ने के लिए भारत भी अमेरिका पर किसी ऑपरेशन की कार्रवाई कर सकता है? क्या अमेरिका अपने यहां इस तरह के ऑपरेशन की इजाज़त देगा? अगर नहीं, तो फिर  कैसे समझें कि अमेरिका की नियत में कोई खोट नहीं है।
Faiz Ahmad Faiz 2:02pm May 10
दुनिया से आतंकवाद का खात्मा होना बहुत ज़रूरी है। जैसा कि हम देख रहे हैं कि अमेरिका इसके लिए अपने आपको सक्रिय किए हुए है। मगर सवाल यह पैदा होता है कि जिस तरह वो अपने दुश्मनों को मार गिराने के लिए तमाम कायदे कानून नज़रअंदाज़ करते हुए किसी भी देश पर हमला करने से परहेज़ नहीं करता। अपने दुश्मन नम्बर-वन ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान पर हमला कर मार गिराया, मगर भारत के दुश्मन नम्बर-वन दाउद इब्राहिम के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए वो अब तक क्यों खामोश है? और जो आतंकवादी अमेरिका में सी.आई.ए. की पनाह लिए हुए हैं और ऐश की ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं, उनका खात्मा किस तरह मुमकिन है? क्या मुंबई 26/11 के दोषी डेविड हेडली को ज़िन्दा या मुर्दा पकड़ने के लिए भारत भी अमेरिका पर किसी ऑपरेशन की कार्रवाई कर सकता है? क्या अमेरिका अपने यहां इस तरह के ऑपरेशन की इजाज़त देगा? अगर नहीं, तो फिर कैसे समझें कि अमेरिका की नियत में कोई खोट नहीं है।

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments: