Friday, May 27, 2011

भारत की सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब उसके पास तेल के लिए भी पैसे नहीं है। उधर शुक्रवार को बढ़ती उधारी के चलते तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को विमान इंधन देने से साफ मना कर दिया। जिसके चलते उसकी चार फ्लाइटें रद्द हो ग

भारत की सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब उसके पास तेल के लिए भी पैसे नहीं है। उधर शुक्रवार को बढ़ती उधारी के चलते तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को विमान इंधन देने से साफ मना कर दिया। जिसके चलते उसकी चार फ्लाइटें रद्द हो गईं जिनमें से दो अंतर्राष्ट्रीय हैं। हालांकि बाद में एयर इंडिया और तेल कंपनियों के नुमाइंदों के बीच हुई बातचीत के बाद तेल कंपनियों ने तेल की सप्लाइ फिर से शुरू कर दी है। 

एअर इंडिया के पास तेल खरीदने के पैसे नहीं, कई उड़ानें रद्द

दैनिक भास्कर - ‎39 मिनट पहले‎
भारत की सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब उसके पास तेल के लिए भी पैसे नहीं है। उधर शुक्रवार को बढ़ती उधारी के चलते तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को विमान इंधन देने से साफ मना कर दिया। जिसके चलते उसकी चार फ्लाइटें रद्द हो गईं जिनमें से दो अंतर्राष्ट्रीय हैं। हालांकि बाद में एयर इंडिया और तेल कंपनियों के नुमाइंदों के बीच हुई बातचीत के बाद तेल कंपनियों ने तेल की सप्लाइ फिर से शुरू कर दी है। ...

AI का तेल संकट सुलझा, चुकाएंगे बकाया

मेरी खबर.कोम - ‎2 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। एयर इंडिया का तेल संकट फिलहाल सुलझ गया है। एयर इंडिया और तेल कंपनियों के बीच एक आधिकारिक बैठक में एयर इंडिया ने तेल कंपनियों को भरोसा दिलाया है कि वे सरकार से पैसा मिलने के बाद उनका भुगतान कर देंगे। एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का 1300 करोड़ रुपये का बकाया है। इससे पहले कर्ज में डूबी एयर इंडिया के सामने तेल कंपनियों द्वारा ईंधन की आपूर्ति बंद करने के कारण ईंधन की समस्या सामने आई थी। तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को ...

ईधन की कमी के कारण कई उडाने रद्द

Khaskhabar.com - ‎3 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। आर्थिक स्थिति से जूझ रही एयर इंडिया पर एक और मुसिबत आ गई। तेल की तीन बडी कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलिय और हिंदुस्तान पेट्रोलिय कॉरपोरेशन ने एयर इडिया को तेल देने से मना कर दिया है। इन कंपनियों ने एयर इंडिया को तेल के भुगतान के लिए नोटिस भेजा है। एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का लगभग 1300 करोड रूपये बकाया है। इसका असर उडानों पर देख गया। नोटिस के बाद केरल से पांच उडान कैंसिल हो चुकी है, जिनमें एक अंतरराष्ट्रीय ...

एयर इंडिया में तेल भुगतान संकट फिलहाल सुलझा

एनडीटीवी खबर - ‎2 घंटे पहले‎
कर्ज में डूबी एयर इंडिया का ईंधन भुगतान का संकट फिलहाल सुलझ गया है। एयर इंडिया ने सरकार से पैसे मिलने पर तेल कंपनियों को भुगतान का भरोसा दिया है। तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को ईंधन का पैसा जमा कराने में नाकाम रहने पर नोटिस भेजा था। आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने एयर इंडिया को तेल के भुगतान के लिए नोटिस भेजा है। एयर इंडिया पर तेल कंपनियों का करीब 1300 करोड़ रुपया बकाया है। इससे एयर इंडिया के सामने तेल का संकट खड़ा हो गया है, ...

एयर इंडिया पर ईंधन का संकट, फ्लाइट्स कैंसल

नवभारत टाइम्स - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। आर्थिक संकट से गुजर रही एयर इंडिया की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। ईंधन की कीमत के भुगतान में बार-बार नाकाम रहने के कारण सरकारी तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को विमान ईंधन की आपूर्ति रोकने की धमकी दी है। दिसंबर में कंपनी चलाने और भुगतान करने के स्तर पर आ गयी। लेकिन अब यह रोजाना इस्तेमाल किए जा रहे ईंधन की कीमत भी नहीं चुका पा रही है। अधिकारियों ने यहां बताया कि पिछले सप्ताह तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को कालीकट ...

एयर इंडिया पर तेल संकट, चार उड़ानें रद्द

डी-डब्लू वर्ल्ड - ‎3 घंटे पहले‎
अरबों रुपये के घाटे और आए दिन हड़तालों की वजह से बदनाम भारत की सरकारी एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया अब नई मुश्किल में है. तेल कंपनियों ने एयर इंडिया की तेल सप्लाई बंद कर दी है. कंपनियां अपना बकाया पैसा मांग रही हैं. तेल कंपनियों ने शुक्रवार को कुछ एयरपोर्टों पर एयर इंडिया को तेल देने से इनकार कर दिया. इसके चलते एयर इंडिया की चार फ्लाइट्स रद्द हो गईं. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि कोच्चि में दो, तिरुअंतनपुरम और कोयीकोड़े ...

एयर इंडिया को ईधन नहीं देगी तेल कंपनियां

Patrika.com - ‎3 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को ईधन उपलब्ध नहीं करवाने की धमकी दी है। तेल कंपनियों का कहना है कि एयर इंडिया की पहले से बकाया राशि का भुगतान नहीं होने की स्थिति में एयरइंडिया के विमानों को ईधन उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा। दिसम्बर से अब तक एयर इंडिया ईधन का भुगतान नहीं कर पा रहा है। एयर इंडिया काफी लम्बे समय से घाटे में चल रहा है, इस कारण इसे अपने विमानों की संख्या में भी कटौती करनी पड़ सकती है। शुक्रवार को पांच ...

फ्यूल न मिलने से एयर इंडिया की उडाने रद्द

मनी कॉंट्रोल - ‎4 घंटे पहले‎
तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को फ्यूल देने से इनकार कर दिया है। तेल कंपनियों ने एयर इंडिया द्वारा बकाया रकम न देने की वजह से कदम उठाया है। एयर इंडिया को इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, एचपीसीएल को 1200 करोड़ रुपये चुकाने हैं। 3-4 महीनों से एयर इंडिया कैश एंड कैरी पर ऑपरेट कर रहा है फ्यूल न मिलने की वजह एयर इंडिया की 9 उड़ाने रद्द हो गई हैं। एयर इंडिया का कहना है कि कंपनी हर रोज तेल कंपनियों को 23 करोड़ रुपये दे रही है। एयर इंडिया के मुताबिक ...

बकाया बिल की वजह से एयर इंडिया की चार उड़ान रद्द

देशबन्धु - ‎3 घंटे पहले‎
तिरुवनंतपुरम, 27 मई । एयर इंडिया द्वारा बकाया रकम चुकता नहीं किए जाने की वजह से तेल कम्पनियों ने उसे ईंधन देने से इंकार करने के कारण शुक्रवार को उसकी चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कोच्चि से दो उड़ान और तिरुवनंतपुरम से चेन्नई जाने वाली तथा कोझिकोड से मस्कट जाने वाली एक-एक उड़ान रद्द की गई। वहीं, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, "कोच्चि से शारजाह जाने वाली एयर ...

एयर इंडिया की छह उड़ानें रद्द

SamayLive - ‎4 घंटे पहले‎
एयर इंडिया की परेशानियां कम नहीं हो रहीं हैं पायलटों की हड़ताल के बाद अब तेल कंपनियां झटका दे रही हैं. पायलटों की हड़ताल के बाद सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को तेल कंपनियों ने झटका दे दिया है. इस वजह से एयर इंडिया की छह उड़ाने रद्द हो गयीं हैं. देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल,भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने एयर इंडिया को तेल देने से मना कर दिया है. इन कंपनियों ने बकाया राशि के भुगतान के लिए ...

व्यवसाय

एअर इंडिया के पास तेल खरीदने के पैसे नहीं, कई उड़ानें रद्द 

दैनिक भास्कर - ‎39 मिनट पहले‎
भारत की सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब उसके पास तेल के लिए भी पैसे नहीं है। उधर शुक्रवार को बढ़ती उधारी के चलते तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को विमान इंधन देने से साफ मना कर दिया। जिसके चलते उसकी चार फ्लाइटें रद्द हो गईं जिनमें से दो अंतर्राष्ट्रीय हैं। हालांकि बाद में एयर इंडिया और तेल कंपनियों के नुमाइंदों के बीच हुई बातचीत के बाद तेल कंपनियों ने तेल की सप्लाइ फिर से शुरू कर दी है। ...

आईफोन-4 लांच, कीमत 34500 रुपए 

वेबदुनिया हिंदी - ‎45 मिनट पहले‎
एप्पल के अगली पीढ़ी के मोबाइल फोन आईफोन-4 की दुनियाभर में लांचिंग के 11 महीने बाद शुक्रवार को आईफोन-4 को भारत में लांच कर दिया गया। एयरटेल के सीईओ (पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा) पीडी शर्मा ने यहां और भारत के अन्य 34 शहरों में बहुप्रतीक्षित आईफोन-4 की लांचिंग की घोषणा करते हुए बताया कि बाजार में आईफोन-4 अपनी अलग जगह बनाएगा क्योंकि कई फोन कंपनियों ने एप्पल की खूबियों की नकल कर ली है। यह पूछे जाने पर कि आईफोन-4 को भारत आने में करीब एक ...

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 221 अंक उछला 

IBN Khabar - ‎1 घंटा पहले‎
मुम्बई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को देश के प्रमुख शेयर बाजारों के कारोबार में तेजी का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.23 प्रतिशत और निफ्टी 1.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 221.46 अंक की बढ़त के साथ 18.266.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 18298.64 के उच्चतम और 18087.16 के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा। सेंसेक्स 18105.61 अंक पर खुला था। ...

टाटा ने किया कमाल, अब भारत में बनाएगी लैंड रोवर और जगुआर 

Oneindia Hindi - ‎3 घंटे पहले‎
देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज भारत में जगुआर और लैंड रोवर के लिए पहला कारखाना खोल दिया है। टाटा का इस कारखाने को खोलने के कारण यह है कि वो दक्षिण एशियाई बाजार में पैठ बनाना चाहता है। टाटा के इस सफलता के बारे में ऑटोमोबाइल जानकारो का मानना है कि इससे जगुआर और लैंड रोवर की किमत कम से कम होने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ यह दुनिया की सबसे तेज बढती कार बाजार में बीएमडब्लू डेमलर, और ऑडी जो कि पहले से ही ...

आईएमएफ मसले पर रंग ला रही भारत की मुहिम 

दैनिक भास्कर - ‎14 घंटे पहले‎
पेंच:- इस वित्तीय संस्था में अमेरिका व यूरोप की संयुक्त वोङ्क्षटग हिस्सेदारी 50फीसदी से ज्यादा है। इस लिहाज से, इस वक्त इन दोनों क्षेत्रों से बाहर के किसी भी दावेदार के लिए आईएमएफ प्रमुख के पद तक पहुंचना बेहद मुश्किल है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख के पद पर फ्रांस की वित्त मंत्री क्रिस्टाइन लागार्ड द्वारा खुद की दावेदारी की घोषणा के बाद उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों की तरफ से भारत ने भी अपनी मुहिम तेज कर दी ...

नहीं दी लेवी तो नक्सलियों ने फूंक डालीं मशीनें 

दैनिक भास्कर - ‎7 घंटे पहले‎
औरंगाबाद. जिले के गोह थाना क्षेत्र में आज अलसुबह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी की जेसीबी मशीन और दो वाहनों को आग लगा कर फूंक डाला। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार डिहुरी गांव में एमबीएल कंपनी सड़क निर्माण का कार्य करवा रही है। कार्य जारी था कि इसी बीच आज सुबह 50-60 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने ...

अनाज भंडारण क्षमता 40 लाख टन बढ़ाने की तैयारी 

दैनिक भास्कर - ‎11 घंटे पहले‎
अनाज भंडारण की समस्या को दूर करने के लिए खाद्य मंत्रालय ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मंत्रालय ने संभावना जताई है कि 31 मार्च, 2012 तक देशभर में 40 लाख टन की अतिरिक्त खाद्यान्न भंडारण क्षमता तैयार हो जाएगी। केंद्रीय पूल में गत 1 मई को 593.11 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूदा था, जबकि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की अपनी और किराये पर ली गई कुल भंडारण क्षमता 1 अप्रैल 2011 को 316.1 लाख टन की ही थी। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ...

श्रीकोलायत बंद, कई जगह चक्काजाम 

Patrika.com - ‎7 घंटे पहले‎
श्रीकोलायत/ बीकानेर। प्रदेश में हरियाणा पैटर्न पर भूमि अवाप्ति अधिनियम लागू करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर यहां विधायक देवीसिंह भाटी की भूख हड़ताल के समर्थन में तीसरे दिन गुरूवार को कस्बे का बाजार बन्द रहा। उपखण्ड क्षेत्र में अनेक मार्गो के अलावा बीकानेर शहर में तीनों राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिए गए। कानून व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। आन्दोलन के समर्थन में आवश्यक सेवाओं को छोड़ कस्बे की सभी ...

स्पाइसजेट का मुनाफा बढ़ा 

Business standard Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
सस्ती विमानन सेवाऐं प्रदान करने वाली स्पाइस जेट एयरलाइंस ने वित्त वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही में 101.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 61.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी के यात्रियों की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी में भी इस दौरान इजाफा हुआ है और यह पिछले साल की समान अवधि के 12.3 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 13.3 फीसदी हो गई है। ...

पाक टीवी होस्ट बेगम नवाजिश ने मां की नाक तोड़ी 

नवभारत टाइम्स - ‎5 घंटे पहले‎
इस्लामाबाद।। पाकिस्तान की चर्चित टीवी होस्ट बेगम नवाजिश अली उर्फ अली सलीम ने पैसों को लेकर हुए झगड़े में अपनी मां की नाक तोड़ डाली। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बेगम रिऐलिटी शो बिग बॉस से भी चर्चा में रह चुकी हैं। बेगम की मां फरजाना ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने बेगम को पैसे देने से इनकार किया तो उन्होंने नशे में धुत होकर उनसे मारपीट की। बेगम उनसे 1 करोड़ रुपये की मांग कर ...

स्टार-जी संयुक्त उपक्रम की जांच करेगा सीसीआई 

Live हिन्दुस्तान - ‎4 घंटे पहले‎
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियों स्टार इंडिया और जी समूह के प्रस्तावित गठजोड़ की जांच करेगा। सीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि यह दो बड़े समूहों के संयुक्त उपक्रम का मामला है। हम देखेंगे कि इस सौदे से बाजार प्रतिस्पर्धा पर तो कोई असर नहीं होगा। स्टार डेन मीडिया सर्विसेज प्राइवेट लि. और जी टर्नर लि. ने देश में अपने चैनलों के संयुक्त वितरण के लिए संयुक्त उपक्रम के गठन की घोषणा ...

टाटा मोटर्स ने कर दिया कमाल 

दैनिक भास्कर - ‎6 घंटे पहले‎
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल मुनाफे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कंपनी का वित्त वर्ष 2010-11 में शुद्ध मुनाफा तीन गुना बढ़कर 9273.62 करोड़ हो गया है इससे पिछले साल 2571.06 था। जबकि कंपनी की कुल आय में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की कुल आय 33.09 प्रतिशत बढ़कर 1,23133.30 करोड़ रुपए हो गई है इससे पहले कंपनी की कुल आय 92519.25 करोड़ रुपए थी। 2010-11 में कंपनी के कुल वाहनों की बिक्री में भी इजाफा हुआ कंपनी दुनिया भर में पिछले साल के मुकाबले 24.2 ...

सर्राफा: सोना 5 रु चढ़ा, चांदी 200 रु मंदी 

मनी कॉंट्रोल - ‎1 घंटा पहले‎
नई दिल्ली। डॉलर के गिरने और यूनान के ऋण संकट से दिल्ली सर्राफा कारोबार में आज सोना पांच रुपए चढ़कर 22745 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया और चांदी 200 रुपए की मंदी के साथ 57200 रुपए प्रति किलो पर रही। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्राफा कारोबार में तेजी रही। कारोबार के दौरान सोने के भाव 1525.63 डॉलर प्रति औंस रहे जबकि पिछले कारोबारी दिवस में न्यूयार्क में इसके दाम 1518.10 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ गए थे। ...

इंफ्रा थीम के खराब प्रदर्शन से सेक्टोरल फंडों की कमियां उजागर 

नवभारत टाइम्स - ‎10 घंटे पहले‎
लैंडिंग स्लॉट के इंतजार में आपका विमान काफी समय तक आसमान में घूमता रहता है या आपके लिफ्ट में रहने के समय बिजली चली जाती है या फिर रोजाना ऑफिस जाते समय आपको ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। हर दिन या दिन में कई बार देश के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और इसकी मौजूदा स्थिति के बारे में हमारा ध्यान जरूर जाता है। अगर तार्किक बात की जाए तो हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर निवेशकों के लिए कमाई करने का एक अच्छा विकल्प हो सकता था। ...

वासवानी इंड आईपीओ से पैसे निकालने की छूट 

मनी कॉंट्रोल - ‎10 घंटे पहले‎
सेबी ने वासवानी इंस्ट्रीज के आईपीओ से रिटेल निवेशकों को निकलने की इजाजत दे दी है। पिछले हफ्ते ही सेबी ने वासवानी इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग पर रोक लगाई थी। जांच पूरी होने तक सेबी ने वासवानी इंस्ट्रीज की लिस्टिंग पर रोक जारी रखने का फैसला किया है। सेबी के मुताबिक आईपीओ में गड़बड़ी की जांच 30 दिन पूरी हो जाएगी। वासवानी इंडस्ट्रीज के शेयर अलॉटमेंट में गड़बड़ी का आरोप लगे थे। आईपीओ बंद होने के बाद बड़ी संख्या निवेशकों ने आवेदन वापस ...

राशन डिपो पर छापेमारी, चार के लाइसेंस सस्पेंड 

दैनिक भास्कर - ‎13 घंटे पहले‎
जालंधर। राशन डिपो किराये पर देने की शिकायतें मिलने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने वीरवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिले के चार डिपो सस्पेंड कर दिए गए। डिपो होल्डरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जिस समय डीएफएससी गुलबहार सिंह इन राशन डिपो पर पहुंचे, कोई भी खुला नहीं था और न ही इनके बाहर डिपो अलाटमेंट नंबर, नाम आदि लिखे गए थे। डीएफएससी ने इन डिपो होल्डरों को नियमों में लापरवाही बरतने के कारण उनकी अलाटमेंट ...

अमेरिकी बाजारों में मामूली तेजी 

मनी कॉंट्रोल - ‎11 घंटे पहले‎
गुरुवार को अमेरिकी बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे। हालांकि, नैस्डैक कंपोजिट में करीब 1 फीसदी की तेजी आई। खराब आर्थिक आंकड़ों के बावजूद अमेरिकी बाजारों में खरीदारी का रुख रहा। जनवरी-मार्च तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 1.8 फीसदी की दर से बढ़ी, जो बाजार की उम्मीद से काफी कम है। साथ ही, बेरोजगारों में संख्या में भी इजाफा हुआ है। लेकिन, कंपनियों के अच्छे नतीजों से बाजारों में मजबूती रही। कारोबार खत्म होने ...

टाटा के बाद अब मारुति भी गुजरात में! 

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को अपने सपनों का राज्य बनाने की दिशा में जिस तत्परता से जुटे हुए हैं, उसकी जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी हर तरह की कंपनियों के लिए नरेंद्र मोदी पलकें बिछाए हुए हैं। किसी भी कंपनी को अन्य किसी राज्य में कोई समस्या आई नहीं कि मोदी अपने राज्य की हर दिशाओं के दरवाजे उसके लिए खोल देते हैं। यही तो कारण है कि कितने भी आरोप हों, कितनी ही आलोचनाएं हो, ...

दिग्गज शेयरों में लौटेगी तेजी: एस पी तुल्स्यान 

मनी कॉंट्रोल - ‎5 घंटे पहले‎
एसपीतुल्स्यान डॉटकॉम के एस पी तुल्स्यान का कहना है कि बाजार की तेजी ओएनजीसी के साथ एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों पर निर्भर है। ओएनजीसी, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज शेयरों में अब तेजी के संकेत मिल रहे हैं। अब जितनी चिंताएं और घबराहट का माहौल मई महीने में बना हुआ था उतना जून सीरीज में नहीं रहेगा। जून सीरीज में निफ्टी 5200-5700 के आसपास रह सकता है। एस पी तुल्स्यान के मुताबिक 9 जून को ईजीओएम की ...

रिटेल एफडीआई से महंगाई घटेगी: कौशिक बसु 

मनी कॉंट्रोल - ‎4 घंटे पहले‎
कौशिक बसु की अगुवाई वाले इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप ने रिटेल सेक्टर में विदेशी निवेश की जोरदार सिफारिश की है। कमेटी का मानना है कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई आने से प्रतियोगिता बढ़ेगी। जिसकी वजह से कंपनियों को मार्जिन कम रखने पड़ेंगे और ग्राहकों को कम कीमत में सामान मिलेंगे। इसके अलावा कमेटी का कहना है कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई आने से देश के छोटे सप्लायर्स को विदेशी कंपनियों तक तक पहुंच पाएंगे। साथ ही, रिटेल सेक्टर के लिए ...

भारत

राहुल भट्ट के साथ फिल्म बनाना चाहता था राणा: डेविड हेडली 

Oneindia Hindi - ‎2 घंटे पहले‎
मुंबई हमलों के सह-अभियुक्त तहव्वुर राणा का इरादा भारत में सिर्फ आतंकवाद फैलाना ही नहीं था बल्कि वो बॉलीवुड में भी एंट्री करना चाहता था। अपनी फिल्म के जरिए राणा बॉलीवुड के नामी-गिरामी निर्देशक महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट को बॉलीवुड में लांच करना चाहता था। ये अहम खुलासा मुंबई आतंकी हमले के आरोपी डेविड कोलमेन हेडली ने शिकागो की एक अदालत में किया। लेकिन लश्कर-ए-तैयबा इसके खिलाफ था इसलिए राणा की फिल्म बनाने की योजना परवान ...
कौन है डेविड हेडली? बीबीसी हिन्दी

कश्मीर मुठभेड़ में जैश डिवीजनल कमांडर सहित दो आतंकी मारे गये 

Oneindia Hindi - ‎1 घंटा पहले‎
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को हुई भीषण मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर तारिक जुबैर उर्फ कारी और उसका अंगरक्षक इमरान खान मारा गया। जबकि मुठभेड़ के दौरान हुए ग्रेनेड हमले में डीएसपी शोपियां और एसपी ऑपरेशन बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद लोगों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को केल्लर (शोपियां) के बॉनखांडे मोहल्ले में एक स्वास्थ्य केंद्र से बाहर आते देखा। ...

राजनीति के कारण अफजल को फांसी में देरी: बीजेपी 

IBN Khabar - ‎41 मिनट पहले‎
नई दिल्ली। मृत्युदंड की सजा सुनाए गए दो लोगों की दया याचिका राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील द्वारा खारिज किए जाने के अगले दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु की दया याचिका खारिज करने की मांग की और कहा कि 'वोट बैंक की राजनीति' के कारण अफजल को फांसी देने में विलम्ब किया जा रहा है। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह वोट बैंक की राजनीति का ज्वलंत उदाहरण है। कुछ दिनों पहले शीला ...

ट्रेन-ट्रैक्टर की भिंडत में 5 की मौत 

Khaskhabar.com - ‎2 घंटे पहले‎
देवरिया(यूपी)। देवरिया जिले में गुरूवार की रात मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर एक टै्रक्टर >व ट्रेन की भिंडत हो >जिससे ट्रैक्टर में सवार 5 लोगों की मौत हो गई व 8 अन्य घायल हो गए। ये लोग ट्रैक्टर में सवार होकर बारात में जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । रेलवे पुलिस के अनुसार यह हादसा भटनी इलाके के नूनखार हाल्ट पर मानवरहित क्रॉसिंग पर रात 10 बजे के आसपास हुआ ...

अब सात दिन में मिलेगा ATM में फंसा पैसा 

Live हिन्दुस्तान - ‎1 घंटा पहले‎
बैंकों के एटीएम में पैसा फंसने से परेशान लोगों को जल्द इस समस्या से निजात मिलने वाली है। रिजर्व बैंक ने एटीएम में फंसी राशि को सात दिन में लौटाने का निर्देश देते हुए बैंकों से कहा है कि ऐसा नहीं होने पर उन्हें ग्राहक को 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से क्षतिपूर्ति (कॉम्पनशेसन) राशि देनी होगी। रिजर्व बैंक का यह नया निर्देश एक जुलाई 2011 से लागू होगा। बैंकों के एटीएम से कई बार पैसा निकलता नहीं है पर ग्राहक के खाते से राशि कट जाती ...

अकेले पडे जयराम रमेश 

Khaskhabar.com - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च संस्थान आईआईटी और आईआईएम के प्रोफेसरों पर निशाना साधने पर पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश अकेले पड गए है। कांग्रेस ने खुद को उनके इस बयान से अलग कर लिया है। गौरतलब है कि जयराम रमेश ने सोमवार को कहा था कि आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों की साख वहां पढने वाले छात्रों की वजह से है। सच्चाई ये है कि वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों की बेहद कमी है। कैबिनेट में उनके सहयोगी अश्विनी कुमार ने भी रमेश के ...

मप्र में मॉल निर्माण की अनुमति देने वाले 5 अफसरों पर कार्रवाई 

Khaskhabar.com - ‎10 घंटे पहले‎
भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मिनाल मॉल के निर्माण की अनुमति देने वाले नगर निगम के तत्कालीन पांच अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिन अफसरों पर कार्रवाई हुई है, उनमें नगर निगम के अपर आयुक्त से लेकर सब इंजीनियर तक शामिल हैं। आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त ने तत्कालीन नगर निगम के अपर आयुक्त के.के. सिंह चौहान व सहायक अभियंता विनोद श्रीवास्तव के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। ...

मैं राजभवन का कैदी हूं : कर्नाटक के राज्यपाल 

Live हिन्दुस्तान - ‎21 घंटे पहले‎
कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश वाली अपनी रिपोर्ट केंद्र द्वारा खारिज कर देने से जाहिरा तौर पर निराश राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने गुरुवार को खुद को राजभवन का कैदी करार दिया। भारद्वाज ने राजभवन में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि मेरे सहित हर कोई कैदी है। मैं राजभवन का कैदी हूं। हालांकि, अशांत समय में साहित्य मेरी मदद करता है। राज्यपाल उनके और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के बीच हुए हालिया राजनीतिक विवाद का जाहिरा ...

चांद पर हो सकता है पृथ्वी जितना पानी 

Live हिन्दुस्तान - ‎1 घंटा पहले‎
चंद्रमा पर उतना पानी हो सकता है, जितना आज पृथ्वी पर है। यह बात अपोलो अभियान द्वारा लाए गए एक पत्थर के शोध से पता चली है। वर्ष 1972 में धरती पर लौटे अंतिम मानवयुक्त अपोलो-17 यान द्वारा लाए गए पत्थर के अध्ययन से पता चला है कि चंद्रमा में गैस के रूप में प्रचुर मात्रा में जल उपलब्ध हो सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि चांद की परत (मेंटल) में हमारी उम्मीद से 100 गुना अधिक जल मौजूद हो सकता है। यह चंद्रमा की बाहरी सतह (सरफेस क्रस्ट) के ...

मंत्री पद से हटाए कालिया ने दिया उद्यमियों को समर्थन 

दैनिक भास्कर - ‎3 घंटे पहले‎
जालंधर । जालंधर डिवीज़नल कमिश्नर एसआर लद्धड़ के गलत व्यवहार के विरोध में शुक्रवार को जालंधर के उद्यमियों ने इंडस्ट्रीज बंद रखकर कमिश्नर के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। उद्यमी कंपनी बाग के बाहर इक_े हुए और कहा कि सरकार जब तक कमिश्नर लद्धड़ का तबादला नहीं कर देती, तब तक अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उद्यमियों ने कहा कि वीरवार को कमिश्नर लद्धड़ ने उद्यमियों के प्रति बहुत गलत रवैया अपनाया। उनकी पूरी बात ही नहीं सुनी और उन्हें ...

भीड़ की पिटाई से दो बदमाशों की मौत 

दैनिक भास्कर - ‎1 घंटा पहले‎
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में दो बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। लूटपाट के लिए आए इन बदमाशों ने पकड़े जाने पर कथित रूप से भीड़ पर हमला कर दिया था। पुलिस के मुताबिक घटना तुलसीपुर इलाके की है, जहां शुक्रवार तड़के करीब 23-24 साल के दो बदमाशों को स्थानीय लोगों की भीड़ ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। स्थानीय थाना प्रभारी सी.पी. सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश अपने पांच साथियों के साथ महेश श्रीवास्तव का घर ...

आसिफ बलवा को नहीं मिलेगा आईपैड 

नवभारत टाइम्स - ‎4 घंटे पहले‎
नई दिल्ली।। 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद आसिफ बलवा को आईपैड नहीं मिलेगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने जेल में आईपैड मुहैया कराने का उसका अनुरोध शुक्रवार को खारिज कर दिया। जेल प्रशासन की ओर से बलवा की यह अपील खारिज करने के लिए की गई अनुशंसा स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर ने कहा, 'आईपैड की अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि रपट के मुताबिक इसमें लगे सभी सॉफ्टवेयर निष्क्रिय नहीं किए जा सकते। ...

उदयपुर: आचार्य महाश्रमण का नागरिक अभिनंदन 

दैनिक भास्कर - ‎4 घंटे पहले‎
उदयपुर. तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें पट्टधर आचार्य महाश्रमण का शुक्रवार को महाप्रज्ञ विहार में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रमोद भाया थे जबकि अध्यक्षता शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने की। नागरिक महाअभिनंदन वंदन पत्र भेंट : आचार्य महाश्रमण को समारोह में शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नागरिक ...

आटा फैक्ट्री में मुनीम की गला घोंटकर हत्या 

दैनिक भास्कर - ‎5 घंटे पहले‎
जयपुर. सरनाडूंगर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार देर रात को आटे की फैक्ट्री में कार्यरत मुनीम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह फैक्ट्री परिसर में बने एक कमरे में मुनीम की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी, डॉग स्क्वॉयड व एफएसएल टीम पड़ताल के लिए मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह मुनीम की किसी से आपसी रंजिश या कहासुनी मानी जा रही है। हत्या में किसी परिचित व्यक्ति या कर्मचारी का हाथ होना माना जा ...

भडकाउ भाषण देने वाले पूर्व मंत्री की जमानत याचिका खारिज

Khaskhabar.com - ‎6 घंटे पहले‎
औरंगाबाद। भडकाउ भाषण व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने के मामले में बिहार के औरंगाबाद जिले के पूर्व सहकारिता मंत्री रामधार सिंह को अदालत ने फरार घोषित किया हुआ था। रामधार सिंह की गुरूवार को अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री के खिलाफ वर्ष 1992 में औरंगाबाद के मदनपुर थाने में भडकाउ भाषण देने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद उन्हें जमानत मिली गई थी, ...

कयानी नहीं चाहते थे अजीज बनें भारत के राजदूत 

दैनिक भास्कर - ‎9 घंटे पहले‎
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी चाहते थे कि तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के करीबी तारिक अजीज भारत के साथ प्रमुख वार्ताकार की भूमिका निभाएं। लेकिन आर्मी चीफ जनरल अशफाक परवेज कयानी को यह मंजूर नहीं था। विकीलीक्स ने यह खुलासा किया है। अमेरिकी राजदूत ऐनी पेटरसन के साथ 2 अक्टूबर 2008 को बातचीत में जरदारी ने यह इच्छा जताई थी। विकिलीक्स के अनुसार, 'जरदारी चाहते थे कि तारिक वार्ताकार का पद संभालें। ...

होमगार्ड राज्यमंत्री ने खुद के सरकार की खोली पोल 

दैनिक भास्कर - ‎9 घंटे पहले‎
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विरोधी दलों ने राज्य सरकार के एक मंत्री के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों से गेहूं की खरीद में व्यापक स्तर पर अनियमितताएं हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सरकार के होमगार्ड राज्यमंत्री हरिओम उपाध्याय के बयान से विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोप सही सिद्ध हो गए कि प्रदेश में गेहूं खरीद के ...

फर्जी पुलिस वाले बनकर करते थे उगाही 

नवभारत टाइम्स - ‎15 घंटे पहले‎
नार्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर सड़क पर वाहन चालकों से उगाही करने के मामले में एक पहलवान को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (नार्थ) आईबी रानी ने बताया कि झज्जर निवासी प्रवीण कुमार (19) अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने लंबे-चौड़े शरीर पर पुलिस की नकली वर्दी पहनकर गुलाबी बाग में वाहन चालकों को चेकिंग के नाम पर रोककर उनसे रुपये ऐंठते थे। जब असली पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पकड़ा गया, हालांकि उसका साथी फरार हो गया। ...

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन 

दैनिक भास्कर - ‎14 घंटे पहले‎
जम्मू. शिव सेना (बाला साहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में वीरवार को शहर में रैली निकाली। यह रैली ज्यूल चौक से लेकर प्रेस क्लब तक निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं को बर्खास्त करने की मांग की। शिव सेना के नेता अशोक गुप्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार के मामले में टाप पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने...

तेवतिया का आमरण अनशन कल से 

नवभारत टाइम्स - ‎15 घंटे पहले‎
पुलिस-प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुके 50 हजार रुपये के इनामी किसान नेता मनवीर तेवतिया अब यूपी सरकार के खिलाफ दिल्ली में ताल ठोकने जा रहे हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, किसान संगठनों और आम लोगों के साथ मिलकर बीएसपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए शनिवार से जंतर-मंतर पर आमरण अनशन की घोषणा कर दी है। अनशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को मनवीर तेवतिया की मां हरवीरी देवी ने लेटर लिखा है। ...

छवियां

Khaskhabar.com
Khaskhabar.com
Oneindia Hindi
दैनिक भास्कर
दैनिक भास्कर
Khaskhabar.com
दैनिक भास्कर
Pressnote.in
दैनिक भास्कर
...

No comments: